scorecardresearch
 

बेड और ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली HC में याचिका, अस्पतालों में डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है जिसमें मांग की गई है कि सभी अस्पतालों में बेड आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य किया जाए.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पतालों में डिजिटल बोर्ड पर जानकारी देने की मांग
  • याचिका में कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की गई
  • नर्सिंग अधिकारी सोनू जॉन ने दाखिल की याचिका

देश के कई शहरों समेत राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की खासी किल्लत है और मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन भी इसको लेकर बेहद परेशान हैं. इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है जिसमें मांग की गई है कि सभी अस्पतालों में बेड आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. 

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि कोर्ट शहर के अस्पतालों को अपने यहां बड़े डिस्प्ले डिटिजल बोर्ड लगाने को लेकर आदेश जारी करे. इससे अस्पताल में कुल बेड की संख्या और अस्पताल में कुल उपलब्ध बेड की जानकारी, वेंटिलेटर की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की जानकारी हो. याचिकाकर्ता की ओर से तत्काल इस पर सुनवाई की मांग की गई है. 

यह याचिका सोनू जॉन ने दाखिल की है जो एक नर्सिंग अधिकारी हैं, उनकी दलील है कि कोरोना अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े और अस्पताल की वास्तविक स्थिति में अंतर है. 

याचिका में यह भी कहा गया है कि दिल्ली के 2 अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है क्योंकि उनकी ओर से कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध बेड के बारे में गलत जानकारी दी गई थी. 

Advertisement

याचिका में कहा गया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत की सबसे बड़ी वजह उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिल सका. याचिकाकर्ता ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement