देशद्रोह के आरोपी पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका में झूठी जानकारी देने देने के आरोप लगाने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई हाई कोर्ट अब 19 दिसंबर को होगी.
हाई कोर्ट ने इस मामले में चार हफ्ते के भीतर पुलिस अपना जवाब दायर करें. याचिका लगाने वाले प्रशांत कुमार उमराव का आरोप है कि जेएनयू प्रोफेसर हिमांशु ने जमानत याचिका में अदालत को जानबूझकर गलत व झूठी जानकारी दी है. ऐसे में दोनों के खिलाफ गलत जानकारी देने का केस दर्ज करके मामला चलाया जाए.
कन्हैया, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को जेएनयू परिसर में 9 फरवरी को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हाई कोर्ट ने 2 मार्च को कुछ शर्तों के साथ कन्हैया को छह माह के लिए अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद 26 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को नियमित जमानत दी दी थी.