केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के दफ्तर में घुसने से पहले ही लोगों की नजरें दरवाजें पर ठहर रही हैं. इसकी वजह है एक नोटिस. नोटिस पर दीपावली के तोहफे नहीं देने की अपील की गई है.
दिल्ली के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यालयों के बाहर अपील चिपकवाई है, जिस पर लिखा है ‘देवी देवताओं की मूर्तियों समेत दीपावली का उपहार देकर शर्मिंदा मत कीजिए.’ विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी मंत्रियों से अपने विभागों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अपनी कार्ययोजना सौंपने को कहा था.