scorecardresearch
 

श्रीश्री के मंच से बोले PM मोदी- ये है आर्ट ऑफ लिविंग...इसे दुनिया को बताना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की 35वीं स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग अपने तरीके से दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है और भारत के असल स्वरूप से दुनिया का परिचय करा रहा है. पीएम ने दुनिया के साथ भारत के कदमताल के लिए ये 10 मंत्र दिए...

Advertisement
X
आर्ट ऑफ लिविंग के मंच पर पीएम मोदी
आर्ट ऑफ लिविंग के मंच पर पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की 35वीं स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग अपने तरीके से दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है और भारत के असल स्वरूप से दुनिया का परिचय करा रहा है. पीएम ने दुनिया के साथ भारत के कदमताल के लिए ये 10 मंत्र दिए...

1. भारत की समृद्ध परंपरा में दुनिया को देने के लिए काफी कुछ है और इसके लिए पहले हमें अपनी खूबियों पर गर्व करना पड़ेगा.
2. ये कला का कुंभ है और यहां दुनिया को समृद्ध करने वाले लोग जुटे हैं जो संगीत और कला के माध्यम से खुशहाली लाने के काम में जुटे हुए हैं.
3. सुविधाओं के बीच रहना आर्ट ऑफ लिविंग नहीं बल्कि औरों के लिए जीना ही आर्ट ऑफ लिविंग है...हमारी संस्कृति यहीं संदेश देती है और हमें इसे दुनिया को बताना होगा.
4. इस कार्यक्रम से भारत की छवि दुनिया में बहुत अच्छी बनेगी.

Advertisement

5. हमें हमारी इस महान विरासत पर गर्व हो तभी हम दुनिया को बहुत कुछ दे सकते हैं.
6. आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से विश्व को दुनिया से पहचान कराई.
7. श्रीश्री रविशंकर जी का इस बात का अभिनंदन करता हूं कि 35 साल में दुनिया के 150 से अधिक देशों में फैलाया.
8. सॉफ्ट पावर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अहम भूमिका निभाती है.
9. हम वो लोग हैं जिन्होंने उपनिषदों से उपग्रहों तक का सफर तय किया है. हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि कैसे हम संकटों से जूझ रहे मानव की मदद कर सकते हैं.
10. परिवार हमारी ऐसी धरोहर है जिसपर दुनिया को अचरज होता है लेकिन अगर उसमें खरोंच आ रही है तो उसे फिर से ठीक करने की आवश्यकता है.

Advertisement
Advertisement