प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड कैथेड्रल कैथोलिक चर्च गए. पीएम मोदी ने चर्च में ईस्टर की प्रेयर में हिस्सा लिया. उसके बाद उन्होंने चर्च परिसर में पौधा भी लगाया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग में शामिल हुए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reached Sacred Heart Cathedral Catholic Church in Delhi. pic.twitter.com/RCq9EqslfV
— ANI (@ANI) April 9, 2023
इससे पहले चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर चर्च आने वाले हैं और वे इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय चले गए. इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का फैसला होना है.
चर्च के पादरी अनिल खुटो ने कहा कि ये पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री इस चर्च में आया है इसलिए ये बहुत ही खुशी का पल है. उन्होंने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की. हमने उन्हें उपहार भी दिया. इस दौरान उन्होंने चर्च परिसर में एक पौधा भी लगाया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters to attend the Central Election Committee (CEC) meeting for the Karnataka Assembly elections 2023. pic.twitter.com/ESfthQBkj4
— ANI (@ANI) April 9, 2023
एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को फादर और वर्शिपर्स का अभिवादन करते हुए दिखाया गया और बाद में वो उनके साथ शामिल होकर प्रार्थना की. चर्च में मोदी की यात्रा को राजनीतिक महत्व के साथ-साथ सत्तारूढ़ बीजेपी ईसाइयों को लुभाने में लगी हुई है.
साथ ही प्रधानमंत्री ने गोवा में अपनी चुनावी सफलताओं और हाल ही में दो पूर्वोत्तर में जीत का हवाला देते हुए पार्टी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बढ़ते संबंधों को रेखांकित किया है. इन राज्यों में ईसाई आबादी अच्छी खासी है.
केरल ईसाई समुदाय की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद बीजेपी ईसाई समुदाय में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
Some more pictures from the Sacred Heart Cathedral, Delhi on Easter.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
May this day further happiness and harmony in society. pic.twitter.com/970eHYmrAn
ईस्टर के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, "हैप्पी ईस्टर! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करे. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं."
एनसीपी बोली- फॉलोअर्स को मोदी ने दिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी के गिरिजाघर जाने को लेकर शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने खुशी जताई और कहा कि ये उनके फॉलोअर्स के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के साथ सद्भाव से रहने का संदेश है. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने पीएम मोदी को ईस्टर की बधाई दी.