दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने कहा, 'डीयू ने प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित रिकॉर्ड को दिखाने से मना कर दिया. क्यों? मेरी जानकारी के मुताबिक, उनके पास डीयू से बीए की डिग्री नहीं है.'
DU refuses to show records of PM's degree. Why? My info- he did not do BA from DU. No records in DU. Degree published by some papers forged
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2016
केजरीवाल ने कहा कि डीयू में कोई रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि कुछ अखबारों ने कथित तौर पर जो डिग्री प्रकाशित की है, वह फर्जी है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'डीयू आखिर क्यों प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाने से मना कर रहा है? कारण है कि उनके पास डिग्री ही नहीं है. उनके पंजीकरण, डिग्री, मार्क्स शीट से संबंधित कोई दस्तावेज ही नहीं है.'
DU Refuses to show degree of PM MODI despite CIC order.It is now confirmed that PM's degree is फ़र्ज़ी.I,Ashish,Raghav,Rishi met CPIO.
— ashutosh (@ashutosh83B) May 4, 2016
केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से आरटीआई के जवाब में मिली अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री दिखाते हुए कहा, ‘मेरे पास वहां की डिग्री है इसलिए अधिकारियों ने तत्काल दे दी.'
Someone asked info abt my degree from IIT Kgp. They immediately provided it. Becoz I have a degree from there(1/2) pic.twitter.com/2LMzmZasxS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2016
एक हफ्ते पहले केन्द्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से कहा था कि वह मोदी की डिग्रियां खोजें और इस बारे में जानकारी दें. इस मामले पर आम आदमी पार्टी मोदी को लगातार निशाना बना रही है. केजरीवाल ने सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू को पत्र लिखकर मोदी की शैक्षणिक योग्यता का खुलासा करने का आदेश देने की मांग की थी.