scorecardresearch
 

21 मिनट में नई दिल्ली से 'यशोभूमि' द्वारका सेक्टर 25, PM मोदी ने किया नए मेट्रो रूट का उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा कर दी जाएगी. इससे नई दिल्ली से 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक का सफर लगभग 21 मिनट में तय हो जाएगा.

Advertisement
X
Delhi Airport Metro Express line inauguration
Delhi Airport Metro Express line inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार), 17 सितंबर को नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' का उद्घाटन कर दिया है. इस मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 का सफर महज 21 मिनट में पूरा हो जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा कर दी जाएगी. इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक का सफर लगभग 21 मिनट में तय हो जाएगा. यात्रियों के लिए इस मेट्रो का परिचालन तीन बजे से शुरू होगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को द्वारका सेक्टर-21 से आगे बढ़ाकर इस कन्वेंशन सेंटर तक लाया गया है. नए स्टेशन का नाम IICC-द्वारका सेक्टर-25 रखा गया है, जो एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है. इस स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग मेट्रो से उतरकर एक सबवे से होते हुए सीधे इस कन्वेंशन सेंटर के अंदर पहुंच सकेंगे.

DMRC ने ट्वीट में जानकारी दी कि नए सेक्शन के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक 24.9 किलोमीटर हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धौलाकुआं से मेट्रो में सवार होकर द्वारक सेक्टर 25 पहुंचे और फिर यशोभूमि  नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन किया. 

कैसा है कन्वेंशन सेंटर?
73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने इस कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है. कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार में लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है. यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक है. जिसे तांबे की छत के साथ विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement