scorecardresearch
 

'एक भारत, एक स्वास्थ्य की भावना से हेल्थ सेक्टर में काम कर रही सरकार', वेबिनार में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट घोषणाओं पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार एक भारत एक स्वास्थ्य की भावना से काम कर रही है, ताकि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच सके.

Advertisement
X
बाएं वेबिनार को संबोधित करते पीएम मोदी और वेबिनार में शामिल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री.
बाएं वेबिनार को संबोधित करते पीएम मोदी और वेबिनार में शामिल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने हेल्थकेयर इकोसिस्टम में समग्र दृष्टिकोण अपनाया है: मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा- न केवल स्वास्थ्य बल्कि वेलनेस पर ध्यान केंद्रित करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम भारत में एक ऐसा स्वास्थ्य ढांचा बनाना चाहते हैं जो बड़े शहरों से अलग हो. पीएम मोदी ने कहा कि 'एक भारत, एक स्वास्थ्य' की भावना के साथ ब्लॉक, जिला स्तर पर गांवों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं लाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के रखरखाव और अपग्रेडेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट घोषणाओं पर आयोजित एक वेबिनार के उद्घाटन पर ये बातें कहीं. वेबिनार का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से किया गया था. 

इस वर्ष का बजट बीते 7 साल से हेल्थकेयर सिस्टम को रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने के हमारे प्रयासों को विस्तार देता है. हमें स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी पहल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेकर जाना है. पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से देश में उपचार पाना और देना, दोनों बहुत आसान हो जाएंगे. इतना ही नहीं, ये भारत के क्वालिटी और अफॉर्डेबल हेल्थकेयर सिस्टम की ग्लोबल एक्सेस को भी आसान बनाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस हेल्थ के साथ-साथ वेलनेस पर भी है. उन्होंने कहा कि बजट में तीन कारकों को ध्यान में रखा गया है. इनमें आधुनिक बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन विस्तार, रिसर्च को प्रोत्साहित करना और आधुनिक तकनीक को अपनाना शामिल है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर व्यक्ति, हर हिस्से तक आधुनिक तरीके से किफायती स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे, सरकार का इस पर ध्यान है. उन्होंने कहा कि देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई सेंटर्स पर रेग्यूलर चेकअप जैसी सुविधाएं शुरू भी की जा चुकी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया मिशन, न्यूट्रिशन मिशन, मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन जैसी कई योजनाएं अधिकतर लोगों तक पहुंच रही हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement