स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के डीएवी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया. यहां पीएम ने कहा कि हमें स्वामी दयानंद जैसे महान लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत में विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है.
भारत करेगा विश्व का नेतृत्व
पीएम यहां स्वामी दयानंद की जयंती के मौके पर आयोजित 'नई दिशा नया संकल्प' कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. मोदी ने कहा, हमें 21वीं सदी के सपनों को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए. आधुनिक भारत में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है. हमने स्किल इंडिया लॉन्च किया क्योंकि देश के युवाओं में कुशलता है और वे अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम हैं.'
Soon such days are going to come when Indian youth will be able to change the fate of world, on their own: PM Modi pic.twitter.com/6TsvMkTpuE
— ANI (@ANI_news) February 14, 2016
भारत का युवा बदलेगा विश्व की किस्मत
इस समय और देशों की जनता बूढ़ी हो रही है ऐसे में भारत का युवा दुनिया को कार्यबल संख्या प्रदान करेगा. वो दिन दूर नहीं जब भारत का युवा दुनिया के भाग्य को अपने दम पर बदलेगा.
भारत का विकास प्रगति पर
मोदी ने कहा कि जब दुनिया आर्थिक संकट का सामना कर रही है तो ऐसे में भारत अकेला उम्मीद की तरह चमक रहा है. आर्थिक विकास के मामले में प्रगति हो रही है. लोगों को वित्तीय समर्थन दिया गया है हमें हमारे नागरिकों में विश्वास है. 2 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा योजना के माध्यम से लाभ हुआ है.
गंगा अभियान से जुड़ेंगे छात्र
पीएम ने कहा, 'डीएवी के छात्र गंगा सफाई के अभियान में भाग लेंगे. अगर गंगा साफ होगी तो इससे विश्वभर में देश की शान बढ़ेगी. छात्रों के साथ डीएवी के टीचर्स और अभिभावक भी गंगा सफाई अभियान से जुड़ेंगे.'
क्रांतिकारी थे महर्षि दयानंद
मोदी ने कहा, 'महर्षि दयानंद सरस्वती एक क्रांतिकारी थे, वह चुनौतियों से बचने वाले नहीं थे. उन्होंने अधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ी.' उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन ने उन्हें आज भी जीवित रखा है.'