scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- पीएम मोदी परेशान करते रहें, हम काम करते रहेंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को किराड़ी विधानसभा में 27 करोड़ की लागत से सड़कों और गलियों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को किराड़ी विधानसभा में 27 करोड़ की लागत से सड़कों और गलियों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने लगभग 50 करोड़ 77 लाख की लागत से 18 कॉलोनी में रोड और नाली बनाने की घोषणा की है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी विधानसभा की जनता को संबोधित किया और हर बार की तरफ यहां भी केजरीवाल, मोदी सरकार को कोसते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली के रेट कम किए लेकिन उसकी फाइल भी LG ने मंगवाई है, उसके भी रेट बढ़ने वाले हैं. अगर मोदी जी ने दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाए तो दिल्ली के लोग ईंट से ईंट बजा देंगे.

अरविंद केजरीवाल शुरुआत में विकास की बात करते रहे लेकिन सरकारी मंच को राजनीतिक मंच बनाने में उन्हें वक्त नहीं लगा. केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र सरकार की सारी अड़चनों कि बावजूद आजादी के बाद से अबतक किसी सरकार ने किसी ने इतना काम नहीं किया जितना हम डेढ़ साल में कर चुके हैं, सभी ने अनाधिकृत कॉलोनी वालों से राजनीति की लेकिन दिल्ली सरकार की सारी अनाधिकृत कॉलोनी को पक्का करवाने के लिए मोदी जी को प्रस्ताव भेज दिया है और अब वो राजनीति कर रहे हैं, मैंने कैबिनेट बुलाकर सारी कॉलोनी के अंदर विकास के लिए पैसा सेंशन कर दिया गया है.'

Advertisement

यही नहीं, मुख्यमंत्री ये बखूबी जानते थे कि जहां वो भाषण दे रहे हैं वो पूर्वांचली इलाका है, और इस बात का फायदा उठाते हुए उन्होंने ऐलान किया कि छठ के घाट को पक्का करने का काम शुरू कर दिया है. अगले साल तक दिल्ली के सारे घाट पक्के कर दिए जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किए हमले:
1. मोदी जी अपनी हार को नहीं भूले हैं, एक-एक करके उन्होंने 11 विधायकों को झूठे मामले में गिरफ्तार किया. लेकिन हमने आवाज नहीं उठाई.
2. अभी तक दिल्ली में 100 मोहल्ला क्लीनिक बन चुके हैं, मोदी जी LG को फोन करके कह रहे हैं जो अधिकारी मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं, उनका ट्रांसफर कर दो.
3. फ्लाईओवर बनाने में जो इंजीनियर काम कर रहे हैं उनका ट्रांसफर कर रहे हैं.
4. दो घंटे से ज्यादा बिजली गई तो कंपनियां मुआवजा देना चाहिए. लेकिन बिजली कंपनियां मोदी जी के पास गई और उसे LG ने निरस्त कर दिया.
5. हम दस अस्पताल बनाना चाहते हैं लेकिन मोदी जी जमीन देने को तैयार नहीं हैं.
6. गरीबी के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई, लेकिन LG ने फाइल दबा ली है. अगर फाइल आगे नहीं बढ़ी तो सारी दिल्ली मोदी जी का घेराव करेगी.
7. बिजली और पानी के रेट कम किए लेकिन उसकी फाइल भी LG ने मंगवाई है, उसके भी रेट बढ़ने वाले हैं. मोदी जी को चुनौती देता हूं, अगर बिजली के रेट बढ़ाए तो दिल्ली के लोग उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे.
8. मनीष सिसोदिया ने LG साहब के बहुत हाथ पैर जोड़े कि मोहल्ला क्लीनिक के लिए काम करने वाली टीम को मत हटाओ. लेकिन LG साहब बोले मैं तुरंत हटाऊंगा.
9. मनीष सिसोदिया ने LG के पैर पड़कर इंजीनियर को ना हटाने के लिए कहा, लेकिन LG नहीं माने.
10. मोदी जी को चैलेंज करता हूं कि अगर जनता खड़ी हो गई तो कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा.

Advertisement
Advertisement