प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक रोड शो के जरिए लोगों संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की और लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली-गुरुग्राम नेशनल हाईवे शिव मूर्ति पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पीएम का स्वागत करेंगे. उसके बाद साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूडी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद द्वारका टोल प्लाजा पर दिल्ली बीजेपी के लगभग 25 हजार कार्यकर्ता फूलों की वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री 11 मार्च को सेक्टर-25 द्वारका में द्वारका एक्सप्रेस-वे (यूईआर -II) के उद्घाटन करेंगे, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कल द्वारका के आस पास ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है.
इन रास्तों पर जाने से बचें लोग
एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धौलासिरस चौक, परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के पास, सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग, डी.जी.एस/कार्मेल चौक (सेक्टर-20), सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के पास जानकी चौक, द्वारका मेट्रो स्टेशन और पैसिफिक मॉल कट से गोल्फ कोर्स रोड, पोचनपुर फ्लाईओवर, सेक्टर-23 चौक, भरथल चौक से धौला सिरसा चौक और छावला रोड पर ट्रैफिक जाम लगने की संभावना हैं. ऐसे में इन रास्तों पर जाने से लोगों बचना चाहिए. साथ ही पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की भी अपील की है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक ये एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर बताई जा रही है. ये एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 29 किलोमीटर के आस-पास बताई जा रही है.