दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने मंगलवार को लगातार चार ट्वीट किए. कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा खत्म हो गया है. अब यह सोचने का वक्त है कि इस दौरे से देश को क्या मिला.
PM Modi's US trip ends. Time to ponder what has country achieved from his foreign trips so far?(1/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2015
दी चीन से सीखने की नसीहत
केजरीवाल ने पूछा कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री के कद को यह शोभा देता है कि वह खुद कंपनियों के पास जाकर उनसे निवेश मांगे? केजरीवाल ने चीन का उदाहरण दिया. कहा कि चीन के लोगों ने पहले अपने देश को बनाया. इसके बाद सारी बड़ी कंपनियां चीन में निवेश करने लगीं. इसलिए पहले हम भारत को बनाएं.
For instance, Chinese first built China and then all corporate giants vied to invest in China. So, lets first Make India(3/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2015
देश बनाएं, निवेश लाएं
केजरीवाल ने फिर 27 सितंबर की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि यदि हम भारत को मजबूत बनाएंगे तो निवेश भी हमारी शर्तों पर आएगा. वरना निवेशक अपनी शर्तों पर हमें निर्देश देने लगेंगे.
If we make India strong, investments will come at our terms, else investors will dictate terms(4/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2015
27 सितंबर को भी केजरीवाल ने मेक इंडिया पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश के लोगों में निवेश कर भारत को बनाएंगे तो दुनिया हमारे पीछे चलेगी.
'Make India' is 2 invest in Health,Edu, Water, Safety, Justice n infra. People are our best asset. Invest in them n world will follow us(2/2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2015