scorecardresearch
 

केजरीवाल का मोदी पर फिर वार, पूछा- PM के US दौरे से देश को क्या हासिल हुआ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने मंगलवार को लगातार चार ट्वीट किए. कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा खत्म हो गया है. अब यह सोचने का वक्त है कि इस दौरे से देश को क्या मिला.

Advertisement
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने मंगलवार को लगातार चार ट्वीट किए. कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा खत्म हो गया है. अब यह सोचने का वक्त है कि इस दौरे से देश को क्या मिला.

Advertisement

दी चीन से सीखने की नसीहत
केजरीवाल ने पूछा कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री के कद को यह शोभा देता है कि वह खुद कंपनियों के पास जाकर उनसे निवेश मांगे? केजरीवाल ने चीन का उदाहरण दिया. कहा कि चीन के लोगों ने पहले अपने देश को बनाया. इसके बाद सारी बड़ी कंपनियां चीन में निवेश करने लगीं. इसलिए पहले हम भारत को बनाएं.

देश बनाएं, निवेश लाएं
केजरीवाल ने फिर 27 सितंबर की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि यदि हम भारत को मजबूत बनाएंगे तो निवेश भी हमारी शर्तों पर आएगा. वरना निवेशक अपनी शर्तों पर हमें निर्देश देने लगेंगे.

27 सितंबर को भी केजरीवाल ने मेक इंडिया पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश के लोगों में निवेश कर भारत को बनाएंगे तो दुनिया हमारे पीछे चलेगी.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement