scorecardresearch
 

माइक्रो कंटेनमेंट जोन से लेकर टीका उत्सव तक, जानें- कोरोना पर PM मोदी की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है. पीएम ने कहा कि कुछ राज्यों में चुनौती ज्यादा बढ़ रही है. हमें गवर्नेंस पर बल देना होगा. पीएम ने कहा कि देश फर्स्ट वेव की पीक को क्रॉस कर चुका है और इस बार का संक्रमण पहले से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हम सब के लिए यह चिंता का विषय है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम ने राज्यों के सीएम के साथ बैठक की
  • पीएम ने बैठक में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कही

देश में कोरोना वायरस का महासंकट बढ़ गया है और राज्य दर राज्य मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भारत में 1.26 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, ऐसे में हर जगह चिंताएं बढ़ने लगी हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. 

Advertisement

पीएम ने कहा कि अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. वहीं मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए भी सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है. पीएम ने कहा कि कुछ राज्यों में चुनौती ज्यादा बढ़ रही है. हमें गवर्नेंस पर बल देना होगा. पीएम ने कहा कि देश फर्स्ट वेव की पीक को क्रॉस कर चुका है और इस बार का संक्रमण पहले से ज्यादा है. पीएम ने कहा कि हम सब के लिए यह चिंता का विषय है. 

पीएम मोदी की कोरोना रोकथाम पर दस बड़ी बातें-
 
1. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर फोकस जरूरी
2. 11 से 14 अप्रैल तक मनाएं टीका उत्सव
3. कोरोना की रोकथाम के लिए ट्रैकिंग और ट्रेसिंग बहुत जरूरी
4. 70% तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य पूरा करना होगा
5. जल्द से जल्द वैक्सीनेशन को पूरा करना होगा
6. वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी
7. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से भयभीत ना होकर टेस्टिंग पर ध्यान देना है
8. नाईट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के नाम से याद रखना है
9. 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जाए. 
10. संक्रमण पहले से ज्यादा, लेकिन अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं 

Advertisement


शहर-शहर कोरोना का कहर, हर जगह बढ़ने लगी पाबंदियां

कोरोना वायरस की महामारी ने एक बार फिर देश को जकड़ लिया है. कई राज्यों ने संपूर्ण रूप से तो कई राज्यों ने चिन्हित शहरों या जिलों में अपने यहां पाबंदियां लगा दी हैं. कोई नाइट कर्फ्यू लगा रहा है और कोई वीकेंड लॉकडाउन, अभी किस राज्य में क्या स्थिति है, देखें...

- दिल्ली में नाइट कर्फ्यू- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक (30 अप्रैल तक)
- महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू- रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक (शनिवार-रविवार)
- पंजाब में नाइट कर्फ्यू- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक (11 ज़िलों में)
- राजस्थान में नाइट कर्फ्यू- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक (10 शहरों में)
- ओडिशा में नाइट कर्फ्यू- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक (10 जिलों में)
- गुजरात में नाइट कर्फ्यू- रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक (20 शहरों में)
- छत्तीसगढ़ में नाइट कर्फ्यू- रायपुर और दुर्ग दो शहरों में लॉकडाउन 
- मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू- रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक (शहरों में वीकेंड लॉकडाउन)
- झारखंड में नाइट कर्फ्यू- रात 8 बजे सुबह 6 बजे तक (30 अप्रैल तक)
- यूपी में नाइट कर्फ्यू- रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक (4 जिलों में)


राज्यों ने अभी तो नाइट कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन डर ये भी है कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचा रही है कहीं फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की नौबत ना आ जाए. छत्तीसगढ़ के रायपुर, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement