scorecardresearch
 

CAA और NRC पर बवाल के बीच PM मोदी का नारा-विविधता में एकता, भारत की विशेषता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत एक नारा लगाकर की.

Advertisement
X
दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

  • विविधता में एकता, यही भारत की विशेषता' नारे के संबोधन शुरू किया
  • दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का मौका मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मौजूद लोगों से 'विविधता में एकता, यही भारत की विशेषता' नारे लगवाकर रैली की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने यह नारा ऐसे समय दिया है जब देशभर में नागरिकात संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है तो उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं. आपके उत्साह में देख रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है. आपको अपने घर आपनी जमीन, अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला, इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थी, बुलडोजर का पहिया कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी. आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान की ईमानदारी और नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई.

पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में टेक्नोलॉजी की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है. 12 सौ से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे पोर्टल पर डाले जा चुके हैं. यह फैसला घर से तो जुड़ा है ही यह दिल्ली के कारोबार को भी गति देने वाला है.

मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं है. ना ही हमारी राजनीति का रास्ता है. जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने का भरोसा किया वह खुद क्या कर रहे थे. यह दिल्ली वालों के लिए जानना जरूरी है. इतना ही नहीं 1200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement