scorecardresearch
 

सुर्खियों में छोटी-छोटी गैया... जानिए उस नस्ल की खासियत, जिसकी गायों को पीएम ने खिलाया चारा

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर बीते दिन गायों को चारा खिलाया था. ये गायें पुंगनूर नस्ल की हैं. और आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है. इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है. पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है. ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने रविवार को इन गायों को खिलाया था चारा.
पीएम मोदी ने रविवार को इन गायों को खिलाया था चारा.

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर बीते दिन गायों को चारा खिलाया था. ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं. जैसे ही इनकी तस्वीरें सामने आईं, हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये गायें किस नस्ल की हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी चर्चा हुई.

Advertisement

बताते चलें कि ये गायें पुंगनूर नस्ल की हैं. और आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है. इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है. पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है. ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है.

PM feed cows on the occasion of Makar Sankranti

एक से पांच लाख रुपये में मिलती है एक गाय

दूध 8% वसा के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. इसका दूध कई तरह की बीमारियों के खिलाफ कारगर होता है. ये गाय प्रतिदिन 3 से 5 लीटर दूध देती है. हालांकि, बात करें इसकी कीमत की तो एक गाय एक से पांच लाख रुपये में मिलती है. 

PM feed cows on the occasion of Makar Sankranti

विलुप्त होने के कगार पर है गाय की ये नस्ल

ये गाय ज्यादा चारा नहीं खाती. इन्हें प्रतिदिन महज 5 किलो की चारा डालना होता है. गाय की इन सब खासितयों के बीच परेशान करने वाली बात ये है कि ये नस्ल विलुप्त होने के कगार पर है. इसको देखते हुए आंध्र प्रदेश में इसके संरक्षण पर काम चल रहा है. जिसके परिणाम काफी सकारात्मक बताए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement