scorecardresearch
 

PM मोदी ने किया मेट्रो में सफर, पैसेंजर के साथ सेल्फी

PM नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में सफर करके लोगों को चौंका दिया. मोदी बदरपुर-फरीदाबाद रूट की मेट्रो को हरी झंडी दिखाने जा रहे थे.

Advertisement
X

PM नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में सफर करके लोगों को चौंका दिया. मोदी बदरपुर-फरीदाबाद रूट की मेट्रो को हरी झंडी दिखाने जा रहे थे.

Advertisement

नए रूट के उद्घाटन के लिए जाते वक्त PM मोदी ने मेट्रो के पैसेंजरों से बातचीत की. एक यात्री ने तो मोदी के साथ सेल्फी भी ली.

फरीदाबाद के लोगों को मिला तोहफा
गौरतलब है कि लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे फरीदाबाद के लोगों को रविवार को तोहफा मिलने जा रहा है. तीसरे फेज में आईटीओ-बदरपुर लाइन का विस्तार होकर अब मेट्रो बदरपुर से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक जाएगी. इस पूरे सफर में कुल 9 मेट्रो स्टेशन होंगे और ट्रेन 13.8 किमी का सफर तय करेगी. 2,900 करोड़ रुपये में बने नए रूट पर ये 9 स्टेशन होंगे- सराय, एनएचपीसी चौक, मेवालाल महाराजपुर, सेक्टर-28, बदकल मोड़, पुराना फरीदाबाद, नीलम चौक अर्जोदा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट मुजेसर.

Advertisement
Advertisement