प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद उन विशिष्ट मेहमानों की सूची में शामिल थे, जो बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली के विवाह के स्वागत समारोह में शामिल हुए. सोनाली की शादी व्यवसाई जयेश बख्शी के साथ हुई है.
जेटली के आवास पर दोपहर को आयोजित इस समारोह में शामिल अन्य मेहमानों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख शरद यादव, कांग्रेस नेताओं में आनंद शर्मा, कमल नाथ, सुशील कुमार शिंदे, शीला दीक्षित और राजीव शुक्ला का नाम शुमार है. हालांकि, इन सभी में सिर्फ लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिला.
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और एक्ट्रेस जया बच्चन भी नजर आईं. केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और राज्यपालों में कल्याण सिंह, बलराम टंडन, ओपी कोहली, कप्तान सिंह सोलंकी, तथागत राय और शणमुघानंदन ने समारोह में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि सोमवार 7 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सियासी दिग्गज जेटली की बेटी सोनाली की शादी में शरीक हुए थे. सोनाली के पति जयेश बख्शी जेटली की लॉ फर्म में पार्टनर भी हैं.
-इनपुट भाषा से