scorecardresearch
 

PM मोदी ने 1965 युद्ध के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह दिल्ली स्थि‍त अमर जवान ज्योति पर 1965 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी, लेकिन हिंदुस्तान ने अपने कई वीर सपूतों को खोया था.

Advertisement
X
अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करते पीएम मोदी
अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह दिल्ली स्थि‍त अमर जवान ज्योति पर 1965 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी, लेकिन हिंदुस्तान ने अपने कई वीर सपूतों को खोया था.

Advertisement
पीएम मोदी ने इस मौके पर जहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, वहीं विजिटर्स बुक में शहीदों के नाम संदेश भी लिखा. प्रधानमंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों से भी मुलाकात की. इस दौरान सेना के हेलि‍कॉप्टर ने आसमान से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प वर्षा की. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की.
साल 1965 की जंग में पाकिस्तान पर मिली जीत के 50 साल पूरे हो गए हैं. बीते दिनों 20 सितंबर को इस मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान सेना के अलग-अलग अंगों के जवानों ने खास कार्यक्रम पेश किए. युद्ध में भारतीय जवानों की वीरता को दिखाती एक प्रदर्शनी शौर्यांजलि राजघाट पर लगाई गई, जिसे देखने हजारों लोग आए. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शौर्यांजलि में शि‍रकत की.

सैनिकों की बहादुरी पर गर्व: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शौर्यांजलि प्रदर्शनी में शामिल होने के बाद कहा था, '1965 में पाकिस्तान के साथ जंग के दौरान देश के सैन्य बलों ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया था, उस पर देश को गर्व है. मोदी ने प्रदर्शनी देखने के बाद ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, '1965 की जंग में हमारे सशस्त्र बलों का शौर्य और बलिदान हर भारतीय के दिलो-दिमाग में जिंदा है. हमें उन पर गर्व है.' राजपथ पर पांच दिन तक चलने वाली यह प्रदर्शनी बीते मंगलवार को शुरू हुई थी. इसमें 1965 के युद्ध के दृश्यों को दिखाया गया.

Advertisement
Advertisement