scorecardresearch
 

दिल्ली: प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन कर PM मोदी ने उठाया कचरा, देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी की नजर वहां पड़े कचरे पर पड़ी और उन्होंने अपने हाथों से उसे उठाया.

Advertisement
X
प्रगति मैदान टनल के उद्घाटन के बाद निरीक्षण के दौरान कचरा एकत्रित करते पीएम मोदी.
प्रगति मैदान टनल के उद्घाटन के बाद निरीक्षण के दौरान कचरा एकत्रित करते पीएम मोदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने किया प्रगति मैदान कॉरिडोर का उद्घाटन
  • टनल के साथ-साथ 5 अंडरपास का भी हुआ शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान कॉरिडोर के तहत बनाई गई टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी की नजर वहां पड़े कचरे पर पड़ी और उन्होंने अपने हाथों से उसे उठाया.

Advertisement

यह कॉरिडोर 6 लेन का है. कॉरिडोर की मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरते हुए पुराना किला रोड होते हुए रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है. इसके जरिए प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंचा जा सकता है.

बता दें कि रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. चौराहों और आसपास के केंद्रों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास ने इन तीनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ा दी है. दिल्ली-मथुरा एक्सप्रेस-वे के कारण ट्रैफिक लोड और बढ़ गया है.

हादसा

इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में आवासीय टाउनशिप के तेजी से विकास के कारण इंडिया गेट और आईटीपीओ- प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास के सड़क नेटवर्क पर यातायात में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसलिए इस कॉरिडोर को लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है.

Advertisement

हाइटेक है प्रगति मैदान कॉरिडोर

यह कॉरिडोर स्मार्ट फायर प्रबंधन, आधुनिक वेंटिलेशन, स्वचालित जल निकासी, डिजिटल रूप से नियंत्रित सीसीटीवी और सुरंग के अंदर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसी नवीनतम वैश्विक सुविधाओं से लैस है.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा ?

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार मिला है. इतने कम समय में इस कॉरोडोर को तैयार करना आसाना नहीं था. जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर बना है, वे सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कें हैं.

Advertisement
Advertisement