केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक होनी है. दो दिन चलने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में हार के बाद पहली बार होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान शक्ति प्रदर्शन का भी खाका खींचा है. पीएम मोदी आज शाम दिल्ली में रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 3 बजे पटेल चौक से शुरू होगा. पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न होगा.
पीएम मोदी के रोड शो के कारण इस मार्ग को आवागमन के लिए दोपहर के बाद से शाम 5 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ रास्ते बंद किए जाने, कुछ पर ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने की जानकारी दी गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों पर जाने से बचें.
किन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों को बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटो रोड के साथ ही मंदिर मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर जाने से भी बचने की सलाह दी गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये भी बताया गया है कि जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग के साथ ही जंतर-मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन पर यातायात बंद रहेगा. इसके अलावा रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
पीएम के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. पिछले दिनों पीएम मोदी के कर्नाटक के हुबली में रोड शो के दौरान सुरक्षा पर सवाल उठे थे जब एक शख्स पीएम के काफी करीब पहुंच गया था. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड में है और रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, वरिष्ठ अधिकारी इसे लेकर पूरी कवायद कर रहे हैं.