दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रस्साकशी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल से मिलने से इंकार कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अभी कुछ दिन मिलने का समय नहीं है.
हालांकि पीएमओ ने केजरीवाल ऑफिस से कहा है कि अगर बहुत जरूरी है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल गृहमंत्री और वित्तमंत्री से मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था.
मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री से मिलकर कई अहम मुद्दों पर बात करने वाले थे. इसमें टैक्स में दिल्ली का हिस्सा बढ़ाने के साथ, स्कूल, अस्पताल, बस डिपो के लिए डीडीए की ओर से जमीन उपलब्ध कराने जैसे विषय थे. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, एसीबी, उपराज्यपाल से जुड़े मसलों पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना चाहते थे.
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच अधिकारों को लेकर 'जंग' जारी है. इस सिलसिले में अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री से राजनाथ सिंह से भी मिल चुके हैं.
मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया इसके बाद पीएमओ की ओर से जवाब दिया गया. दस दिन बाद पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी बेहद व्यस्त हैं और अगले कुछ दिन तक नहीं मिल सकते.