scorecardresearch
 

चर्च में तोड़फोड़ और नन से गैंगरेप पर PM चिंतित, PMO ने मांगी रिपोर्ट

हरियाणा के हिसार में चर्च में तोड़फोड़ और बंगाल के नदिया में नन से गैंगरेप पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकारों से रिपोर्ट की मांग की है. पीएमओ ने राज्य सरकारों ने पूछा है कि मामले में अभी तक क्या कुछ कार्रवाई हुई है. पीएमओ ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरियाणा के हिसार में चर्च में तोड़फोड़ और बंगाल के नदिया में नन से गैंगरेप पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकारों से रिपोर्ट की मांग की है. पीएमओ ने राज्य सरकारों ने पूछा है कि मामले में अभी तक क्या कुछ कार्रवाई हुई है. पीएमओ ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है.

Advertisement
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों घटनाओं से बहुत चिंतित हैं.
दूसरी ओर, नन से गैंगरेप मामले में विश्व हिंदू परिषद ने चर्च को ही दोषी ठहराया है. विहिप के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि नन के यौन शोषण की संस्कृति ईसाई समुदाय की रही है, इससे हिंदुओं का कुछ लेना-देना नहीं है. जैन ने कहा, 'पोप खुद ईसाइयों में रेप से चिंतित हैं और इसे रोकने के लिए गे सेक्स को प्रमोट कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि बीते दिनों हिसार में एक चर्च में स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की और उस पर लाल पताका लहरा दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जबकि 13 मार्च को बंगाल के नदिया में एक मिशनरी स्कूल के लूट के इरादे से आए बदमाशों ने 72 साल की एक नन के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement