scorecardresearch
 

Delhi Crime: 10 देसी हैंड ग्रैनेड के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी के आरोप में जा चुका है जेल, Video

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को होलम्बी कलां इलाके से 10 हैंड ग्रेनेड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी दिलीप ने हैंड ग्रेनेड को होलम्बी कलां क्षेत्र के एक खेत में छिपाकर रखा था. उसने पुलिस को बताया कि करीब 50 दिन पहले उसके दोस्त काशीराम ने 10 हथगोले देकर सुरक्षित जगह पर रखने को कहा था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने मंगलवार को होलम्बी कलां इलाके से 10 हैंड ग्रेनेड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 33 साल के दिलीप उर्फ ​​बिल्ली के तौर पर हुई है.

Advertisement

वह मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हेंड ग्रेनेड को होलम्बी कलां क्षेत्र के एक खेत में छिपाकर रखा था. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दिलीप ने बताया कि करीब 50 दिन पहले उसके दोस्त काशीराम ने 10 हथगोले दिए थे.

देखें वीडियो... 

काशीराम ने दिलीप से इन हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कहा था. इस पर आरोपी ने इन हथगोलों को एक प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर रख दिया. बाद में उसे घास से ढंककर एक नाले के पास मिट्टी में छिपा दिया था.

हैंड ग्रैनेड छिपाने के बदले पैसे देने का किया था वादा 

पुलिस ने बताया कि दिलीप को इन गोलों को सुरक्षित रखने के बदले पैसे देने का वादा किया गया था. वह इन विस्फोटक गोले को रखने के पीछे की मंशा या उद्देश्य नहीं जानता. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और एक अन्य आरोपी काशीराम की तलाश में पुलिस लगी है.

Advertisement

काशीराम को  पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में अपनी टीम भेजी है. पुलिस ने बताया कि दिलीप पहले चोरी के एक मामले में शामिल पाया गया है. जबकि उसका साथी काशीराम लूट के एक मामले में शामिल है. 

20 फीट के दायरे में असर कर सकते हैं विस्फोटक 

पुलिस के मुताबिक, ये विस्फोटक 20 फीट के दायरे में असर कर सकते हैं. दिलीप इन ग्रेनेडों को छुपाने के लिए जगह बदलता रहता था. बम निरोधक दस्ते की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस तरह के पदार्थ अन्य क्षेत्रों में छिपाकर नहीं रखे गए हैं. डीसीपी ने कहा कि खुफिया एजेंसियां ग्रेनेड के स्रोत और भंडारण के उद्देश्य का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement