scorecardresearch
 

Delhi: चोरी का माल बांग्लादेश भेजने वाला अरेस्ट, मनी एक्सचेंजर की मदद से देता था वारदात को अंजाम

पुलिस ने अब्दुल की कॉल डिटेल की छानबीन करी तो एक संदिग्ध की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बंगलादेश के बॉर्डर पर करीब 120 किलोमीटर तक पीछाकर दिव्येन्दु घोष नाम के आरोपी को पकड़ा. पूछताछ में घोष ने पुलिस को बताया कि इस बार उसे रहमान से 25 लाख मिले थे जिसे वो बांग्लादेश भेजने की फिराक में था.

Advertisement
X
चोरी का सामान बांग्लादेश भेजने वाले दो गिरफ्तार
चोरी का सामान बांग्लादेश भेजने वाले दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो कोलकाता में बैठे मनी एक्सचेंजर की मदद से चोरी की रकम और ज्वेलरी बांग्लादेश भेजता था. पुलिस ने इस मामले में मनी एक्सचेंजर को भी बांग्लादेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. 

Advertisement

कड़कड़डूमा इलाके के रहने वाले कपिल नाम के एक शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोर 30 लाख की ज्वेलरी और कैश उड़ा ले गए. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 

पुलिस ने शातिर बांग्लादेशी चोर को गिरफ्तार किया

पुलिस ने आसपास लगे करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चोर की पहचान अब्दुल रहमान के तौर पर की.  मुखबिरों की मदद और तकनीक की सहायता से पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि उसने चोरी का सोना बेच दिया. इसके अलावा उसने बताया कि चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल अपने साथियों के पास भेजा और एक फोन खरीदा.

चोरी की रकम और गहने मनी एक्सचेंजर की मदद से बांग्लादेश भेजे

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने अब्दुल की कॉल डिटेल की छानबीन की तो एक संदिग्ध की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बंगलादेश के बॉर्डर पर करीब 120 किलोमीटर तक पीछाकर दिव्येन्दु घोष नाम के आरोपी को पकड़ा. पूछताछ में घोष ने पुलिस को बताया कि वो मनी एक्सचेंजर का काम करता है. इस बार उसे रहमान से 25 लाख मिले थे, जिसे वो बांग्लादेश स्मगल करने की फिराक में था. इन रुपयों को अब्दुल ने दिवेन्दु को एटीएम के जरिए भेजा था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement