पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों मोबाइल चोरी कर उन्हें पश्चिम बंगाल में बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं. इनका नाम सनातन मांझी और सपन मांझी है.
गिरफ्तार किए गए दोनों भाई घरों को निशाना बनाते थे. गर्मी के दिनों में कुछ लोग घरों का दरवाजा खोल कर सोते हैं. इनकी निगाहें ऐसे घरों को तलाशती थी. वे उन घरों में चोरी से घुसकर मोबाइल फोन चुराते थे. ये दोनों भाई बड़े ही शातिर थे. पकड़े जाने से बचने के लिए इन्होंने एक तरकीब निकाली थी. चोरी के मोबाइल फोन को ये पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचते थे.
अशोक नगर पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर आरोपी सनातन मांझी और सपन मांझी को नहर के पास लगे बैरिकड के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों भाइयों के पास से 125 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
जांच में पता चला कि जिस मोटरसाइकिल से ये दोनों भाई वारदात को अंजाम देते थे वह चोरी की थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल को कल्याणपुरी थाना इलाके से चोरी की थी.