राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो देश की सबसे स्मार्ट कहे जाने वाली दिल्ली पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर वैन के जवानों और बदमाशों के बीच करीब आठ राउंड फायरिंग हुई. वारदात उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन नार्थ डिस्ट्रीक में पेट्रोलिंग कर रही थी.
संदिग्ध सामान भर रहे थे बदमाश
इसी दौरान पीसीआर मे तैनात जवानों को पुरानी लाजपत राय मार्किट के पास एक मारूति 800 कार में कुछ लोग संदिग्ध समान भरते हुए नजर आए और जब पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की तो मारूति में तैनात चार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने भी मारूति का पीछा करना शुरू किया और वायरलैस से कंट्रोल रूम मे सूचना दी.
इसी बीच बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग करते रहे और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और लगातार मारूति का पीछा करती रही. करीब 10 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने सीलमपुर के पास इन बदमाशों की कार में टक्कर मार दी जिसके बाद उसमें बैठे तीन लोग मौके से फरार होने मे कामयाब हो गए लेकिन गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रोहित है और वह लोनी का रहने वाला है.
हमले में बाल-बाल बची पुलिस
बदमाशों की फायरिंग के दौरान गोलियां पीसीआर वैन में भी लगी लेकिन राहत की बात ये रही कि पीसीआर मे बैठे महिला कांस्टेबल समेत तीनों जवान बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने पकड़े हुए बदमाश का मेडिकल चैकअप कराया है और अब पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये बदमाश कौन हैं और बाकी के तीनों बदमाश कहां फरार हो गए. हालांकि, इस वारदात के बाद कहा जा सकता है कि दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस पर गोली चलाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.