scorecardresearch
 

पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद एसएस यादव ने कहा- बस्सी तो मेरे पिता समान हैं

दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) के चीफ और ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा और एडिशनल सीपी एसएस यादव के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से मिलने के बाद एसएस यादव ने कहा कि कमिश्नर तो उनके पिता समान हैं पर न तो वो भ्रष्ट अधिकारियों से आदेश लेंगे और न ही भ्रष्ट अधिकारियों को आदेश देंगे.

Advertisement
X
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की फाइल फोटो
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की फाइल फोटो

दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) के चीफ और ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा और एडिशनल सीपी एसएस यादव के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से मिलने के बाद एसएस यादव ने कहा कि कमिश्नर तो उनके पिता समान हैं पर न तो वो भ्रष्ट अधिकारियों से आदेश लेंगे और न ही भ्रष्ट अधिकारियों को आदेश देंगे.

Advertisement

कमिश्नर से की बात
एसएस यादव ने कहा कि वो पिछले 17 सालों से दिल्ली पुलिस में हैं और लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. वो कमिश्नर से इस मद्दे पर बात करने आए थे. हालांकि कमिश्नर से मिलने के बाद यादव ने जहां खुल कर मीडिया से बात की वहीं कमिश्नर ने इस मुद्दे पर बात नहीं की.

खुदकुशी की धमकी को गलत बताया
यादव ने इस बात को भी गलत करार दिया कि उन्होंने खुदकुशी करने की धमकी दी थी और बेंच पर लेट गए थे. यादव ने कहा कि वो ईमानदारी से नौकरी करते रहे हैं और वो इस तरह की बातों से उन्हें परेशानी हुई है. उन्होंने आतंकियो से लड़ते हुए गोली खाई है.

मीणा की नियुक्ति से शुरू हो गई थी एसीबी की लड़ाई
दरअसल एसीबी की ये लड़ाई उसी दिन से शुरू हो गई थी जब मुकेश मीणा को एसीबी भेजा गया था. पहले यादव ही एसीबी के चीफ थे और मीणा की नियुक्ति को लेकर आम आदमी की सरकार ने काफी हंगामा भी किया था. जानकारी के मुताबिक, यादव ने मीणा को गोपनीयता के आधार पर एसीबी की एफआईआर बुक में दर्ज शिकायतों की जानकारी देने से मना किया तो मीणा ने गुरुवार को यादव को इस बारे में नोटिस भी जारी किया है. यादव ने एमके मीणा को दिए जबाव में उनसे संयम रखने को कहा है.

Advertisement
Advertisement