scorecardresearch
 

ज्यादातर दुष्कर्मी पीड़ितों के परिचित होते हैं: पुलिस के आंकड़े

ज्यादातर दुष्कर्मी महिलाओं के मित्र, प्रेमी या पड़ोसी जैसे नजदीकी परिचित व्यक्ति होते हैं. ऐसा दिल्ली पुलिस के आंकड़े कहते हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी को महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामले लगातार शर्मसार कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर दुष्कर्मी महिलाओं के मित्र, प्रेमी या पड़ोसी जैसे नजदीकी परिचित व्यक्ति होते हैं. दिल्ली पुलिस के आंकड़े इस दावे की पुष्टि करते हैं.

Advertisement

साल 2013 के शुरुआती चार महीनों में दिल्ली में दुष्कर्म के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान 463 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले साल की इसी अवधि में दुष्कर्म के 179 मामले दर्ज हुए.

पुलिस के आंकड़े कहते हैं कि 97 प्रशित दुष्कर्म आरोपी पीड़ित के परिचित थे और उसमें से 40 प्रतिशत प्रेमी या मित्र निकले. विशेष पुलिस आयुक्त धर्मेद्र कुमार ने बताया, 'दुष्कर्म के 463 मामलों में से 178 में पीड़ित के मित्र या प्रेमी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई, जबकि 115 मामलों में पड़ोसी संलिप्त रहे.'

दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 के जघन्य दुष्कर्म मामले के बाद दुष्कर्म के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस दावा करती है कि लोगों के बीच बढ़ी जागरूकता के कारण दुष्कर्म मामले सामने लाए जा रहे हैं. 16 दिसंबर 2012 की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से लोग शर्म-संकोच तोड़कर दुष्कर्म के मामले दर्ज करवा रहे हैं.

Advertisement

धर्मेद्र कुमार ने कहा, 'इस उछाल की वजह लोगों के बीच बढ़ी जागरूकता में निहित है. और दिल्ली पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए विशेष कदमों में भी कारणों की तलाश की जा सकती है. महिलाएं अब खुलकर शिकायत दर्ज करवाने आ रही हैं.'

पुलिस कहती है, महिलाओं के लिए दिल्ली सुरक्षित
राजधानी पुलिस के मुताबिक दिल्ली महिलाओं के लिए विशेषकर विदेशी महिला पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. धर्मेद्र कुमार ने कहा, "दिल्ली में हर रात सैकड़ों-हजारों महिलाएं नौकरी, शॉपिंग जैसे तमाम कारणों से बाहर जाती हैं और वे सुरक्षित घर लौटती हैं.

तमाम सुरक्षा प्रबंधों का उल्लेख करते हुए धर्मेद्र कुमार ने कहा, 'महिलाओं द्वारा की गई शिकायत पर बिना प्रारंभिक जांच किए, सभी पुलिस थानों को मामला दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते दर्ज दुष्कर्म मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.'

Advertisement
Advertisement