दिल्ली के आरके पुरम में रहस्यमय हालत में एक होंडा सिटी कार से 3 युवकों की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को सोमवार रात तीनों युवक बेहोशी की हालत में मिले थे, जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त हैं. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसको लेकर सवाल बने हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को खबर मिली कि आरके पुरम के सेक्टर-4 मार्केट में एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार खड़ी है, जिसमें कुछ युवक अचेत पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस तीनों बेहोश युवकों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों की पहचान लक्ष्मण, बलविंदर और निशांत के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि तीनों गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ रहते थे. तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. लक्ष्मण, बलविंदर और निशांत साथ मिलकर इवेंट कंपनी चलाते थे. इसके अलावा बलविंदर का टूर एंड ट्रेवल एजेंसी का भी काम था. लक्ष्मण के पिता ने बताया कि सोमवार को भी तीनों साथ थे और कार में बैठकर कुछ खा रहे थे. तीनों ने कार मे उल्टी भी कर रखी थी.
मरने वालों में बलिवंदर और लक्ष्मण शादीशुदा थे जबकि निशांत कुंवारा था. बलविंदर वसंत कुंज में रहता था, जबकि बाकी दोनों आरके पुरम में रहते थे. लक्ष्मण के घरवालों का कहना है कि तीनों से कोई भी शराब नहीं पीता था. परिजनों को शक है कि किसी ने इनके खाने में कुछ मिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.