scorecardresearch
 

AAP विधायक महेंद्र गोयल को दिल्ली पुलिस ने भेजा एक और नोटिस, बंग्लादेशियों के पास मिले अवैध दस्तावेज का मामला

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल को दो नोटिस जारी किए हैं.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल (फोटो: एक्स)
आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल (फोटो: एक्स)

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल को दो नोटिस जारी किए हैं. पहला नोटिस उन्हें शनिवार को जारी किया गया था और दूसरा नोटिस रविवार को जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए जारी किया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रिठाला विधानसभा से विधायक गोयल को अप्रवासियों से जब्त किए गए दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और मुहर होने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि यह मामला पिछले दिसंबर के एक मामले से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने अवैध अप्रवासी गिरोह का भंडाफोड़ किया था और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे
संदिग्ध कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाने और फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान दस्तावेज बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे. पुलिस ने खुलासा किया कि आगे की जांच में आप विधायक के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले हैं.

अप्रवासियों से पूछताछ करने और इसमें शामिल बिचौलियों को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने गोयल से कथित तौर पर जुड़ी अतिरिक्त सामग्री बरामद की. समन का जवाब देते हुए AAP ने आरोप लगाया कि यह भाजपा की SOP बन गई है. 

Advertisement

विपक्ष का सरकार पर आरोप
पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव के नजदीक आते ही विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करना, लोकतांत्रिक मानदंडों को कमज़ोर करना सरकार की आदत है. बयान में कहा गया, 'भाजपा केवल नकारात्मक राजनीति में शामिल है. झूठे मामले दर्ज करना और विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement