मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की गई.
मामले में पूछताछ कर रहे एडिशनल डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव मारपीट केस को लेकर मनीष सिसोदिया से लगभग 3 घंटे पूछताछ चली. पूछताछ में सिसोदिया ने सहयोग किया. हालांकि, उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए, जिन्हें आगे की जांच में देखा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी पूछताछ होगी. अभी सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है.
तीन घंटे चली पूछताछ के दौरान सिसोदिया से करीब 100 सवाल पूछे गए. दिल्ली सरकार के अधिवक्ताओं ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के जवाब से पुलिस भी संतुष्ट नजर आई. वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता अतिशी मर्लेना ने कहा कि मुख्य सचिव मारपीट मामले में केजरीवाल सरकार को बदनाम किया जा रहा है. ये केस झूठा है. केंद्र सरकार के इशारे पर ये हो रहा है. हमारे नेताओं पर रोज फर्जी केस हो रहे हैं जिसमें हमें कोर्ट से हमेशा न्याय मिला है.
'पुलिस की पूछताछ बीजेपी की एक साजिश'
मनीष सिसोदिया ने पुलिस से पूछताछ को बीजेपी की एक साजिश बताया है. सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि पुलिस पर हमें फंसाने का बहुत दबाव है. लेकिन हमें पूरा यकीन है कि अन्य मामलों की तरह यह केस भी कोर्ट में खारिज होगा. सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बेईमानों के धंधे बंद किए, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के लोग शामिल थे.
सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में अच्छा काम करने वाले अफसरों पर दवाब बनाकर उन्हें काम करने से रोकना इन भ्रष्टाचारियों का मकसद है. बीजेपी की केंद्र सरकार और बीजेपी के एलजी ने दिल्ली पुलिस सहित अपनी तमाम एजेंसियों को दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के पीछे छोड़ रखा है. आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों पर दर्ज किए गए फर्जी केस एक एक करके अदालत में खारिज़ हो रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी के मारपीट के आरोप को बीजेपी की साजिश करार दिया है.
केजरीवाल से 3 घंटे में पूछे 150 सवाल
इसी मामले में 19 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली पुलिस ने तीन घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सीएम ने अच्छे तरीके से जवाब दिए, वे उनके जवाब से संतुष्ट दिखे. हालांकि, इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए.जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने तीन घंटे की पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से 150 सवाल पूछे. इस दौरान केजरीवाल तीन बोतल पानी पी गए थे. पूछताछ खत्म होने के साथ ही केजरीवाल ने फौरन एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में आप की बढ़ती लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. केंद्र की भाजपा सरकार इस काम को रोकना चाहती है. इसलिए LG और दिल्ली पुलिस हमारे पीछे छोड़ा हुआ है.