scorecardresearch
 

प्रेमी जोड़े को पकड़ने पहुंची पुलिस, युवक ने SI के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर ले ली जान

हरियाणा के जींद में नागुरा इलाके में रहने वाली एक महिला लापता हो गई थी. इसकी शिकायत अलेवा थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में परिवार वालों को अपने परिचित पर शक था. इसके चलते पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और लोकेशन ट्रेस करते हुए हिरण कूदना गांव पहुंची.

Advertisement
X
मामले की जांच करती पुलिस.
मामले की जांच करती पुलिस.

आउटर दिल्ली के मुंडका थाना क्षेत्र के हिरण कूदना गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस के एक एसआई की मौत हो गई. उसके प्राइवेट पार्ट पर महिला के प्रेमी ने हमला कर दिया था. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के जींद में नागुरा इलाके में रहने वाली निर्मला देवी (38) लापता हो गई थी. इसकी शिकायत अलेवा थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में परिवार वालों को अपने परिचित दर्शन (42) पर शक था. इसके चलते पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और लोकेशन ट्रेस करते हुए हिरण कूदना गांव पहुंची. यहां पुलिस के साथ महिला का पति और बेटा भी था. 

'हिम्मत दिखाते हुए एसआई ने उसे कार में बैठाया'

तभी दर्शन घर से निकला, जिसे हरियाणा पुलिस के एसआई सतीश (55) ने धर दबोचा. इस दौरान दोनों गुत्थम गुत्था हो गए. इसके बावजूद हिम्मत दिखाते हुए एसआई ने उसे कार में बैठाया.  मगर, आरोपी ने एसआई पर वार करते हुए धक्का दिया और वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर ही उसको धर दबोचा.

Advertisement

'आरोपी ने एसआई के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया'

उधर, धक्का लगने से एसआई जमीन पर गिरे पड़े और बेहोश हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी ने एसआई के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे वो जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए. इसके बाद एसआई को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. 

आरोपी और उसकी प्रेमिका दोनों शादीशुदा हैं

जानकारी के मुताबिक, दर्शन और उसकी प्रेमिका निर्मला शादीशुदा हैं. दोनों के बच्चे भी हैं. निर्मला के गायब होने के बाद उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दर्शन पर शक जाहिर किया था. दोनों हिरण कूदना गांव में किराए पर रह रहे थे. दर्शन ने निर्मला को अपनी पत्नी बताकर कमरा लिया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement