scorecardresearch
 

मिल गई इंडिया गेट से गायब हुई 3 साल की मासूम जाह्नवी

बीते 28 सितंबर को दिल्ली के इंडिया गेट से लापता हुई तीन साल की बच्ची जाह्नवी रविवार को मिल गई. पुलिस ने बताया कि जाह्नवी को दिल्ली के ही लाजवंती गुरुद्वारे के बाहर से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फोन करके बच्ची के बारे में जानकारी दी.

Advertisement
X
मासूम जाह्नवी
मासूम जाह्नवी

गत 28 सितंबर को दिल्ली के इंडिया गेट से लापता हुई तीन साल की बच्ची जाह्नवी रविवार को मिल गई. पुलिस ने बताया कि जाह्नवी को दिल्ली के ही लाजवंती गुरुद्वारे के बाहर से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फोन करके बच्ची के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार जाह्नवी के गले में एक पट्टा लटका हुआ था, जिसमें उसका नाम लिखा था. पुलिस के अनुसार बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसके बाल काटकर उसे गंजा कर दिया गया है. बच्ची के मामा ने भी इस बात की पुष्ट‍ि कर दी है.

मायापुरी के एसएचओ के मुताबिक रविवार शाम 8:05 बजे बच्ची उनके पास आई थी. पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके जाह्नवी के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस अब जाह्नवी की सूचना देने वाले शख्स वीरेंद्र का वैरिफिकेशन कर रही है.

गौरतलब है कि लापता होने की घटना के एक सप्ताह बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा था. परिजन जाह्नवी की तलाश के लिए दिन-रात एक किए हुए थे. जाह्नवी का पता लगाने में मदद करने वाले के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने 50,000 रुपये नकद इनाम की घोषणा भी की थी.

Advertisement

जाह्नवी के गायब होने के बाद से ही उसके मां ने खाना-पीना छोड़ दिया था. परिजन शनिवार को अपनी आवाज उठाने इंडिया गेट पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने जंतर-मंतर पर ले जाकर छोड़ दिया. नाराज परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला और कहा कि जब तक जाह्नवी नहीं मिलेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. जाह्नवी के परिजनों ने फेसबुक पर ‘ब्रिंग बैक जाह्नवी’ नाम से एक पेज बनाकर एक मुहिम भी छेड़ रखी थी.

Advertisement
Advertisement