दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में 7 नवंबर को बेरहमी से हुई ज्वेलर की पत्नी की हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग हैं.
हालांकि वारदात में शामिल तीन और नाबालिगों की पुलिस को तलाश हैं. इन पांचों ने 7 नवंबर को कुरियर ब्वॉय बनकर दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में मयूर विहार फेज-3 के एक मकान में घुसकर घर के बच्चों को बंधक बनाया और फिर लूटपाट की और विरोध करने पर ज्वेलर की पत्नी मधुबाला की गला दबा कर हत्या कर दी. चांदी के थोक विक्रेता ज्वेलर अजय गुप्ता के घर से करीब 80 किलो चांदी लूटकर फरार हो गये थे.
क्राइम ब्रांच के एडिश्नल कमिश्नर रवींद्र यादव के मुताबिक जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि बीते दिनों दिल्ली के किंग्सवे कैंप के बाल सुधार गृह में आग लगाकर पांच बाल कैदी भागे थे. पुलिस को अपने मुखबिरों से ये भी पता लगा कि इन लोगों न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के ही एक केबल ऑपरेटर और उसके एक साथी ज्वेलर के साथ तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर महिला के पांच हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो बाल कैदी भी शामिल थे. लूट का सामान पुलिस ने अजय राय नाम के शख्स से बरामद किया. पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि वह बिहार में रणवीर सेना का सदस्य हैं और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इस वारदात ने फिर एक बार ये साबित कर दिया कि बाल सुधार गृहों में किसी ना किसी मामलों में बंद बाल कैदी अपने नाबालिग होने का फायदा उठाकर किस तरह से जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं और फिर अपने नाबालिग होने का फायदा उठाकर सजा से बच जाते हैं. इस मामले में भी दोनों नाबालिग कड़ी सजा से सिर्फ इसलिए बच जाएंगे, क्योंकि इन दोनों की उम्र 18 साल से सिर्फ चंद महीने कम हैं. इसी का फायदा उठाकर इन दोनों ने प्लानिंग बनाकर दिल्ली के मुखर्जीनगर बाल सुधार गृह से भाग कर अपने साथ तीन बालिग बदमाशों को मिलाया और इस वारदात को अंजाम देते हुए एक निर्दोष महिला की हत्या भी कर दी. अब कानून इनको तीन साल से ज्यादा बाल सुधार गृह में भी नहीं रख पाएगा.