scorecardresearch
 

दिल्ली में धमाके की चेतावनी, तहरीक-ए-तालिबान इंडिया ने भेजा मेल!

पुलिस के मुताबिक कुछ चैनल्स को धमकी भरे मेल आए, मेल भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को तहरीक-ए-तालिबान इंडिया का सदस्य बताया और कहा कि जल्द ही दिल्ली में बड़े स्तर पर धमाके होने वाले हैं. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस से शेयर की जानकारी
  • दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में जारी किया गया अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में धमाके का अलर्ट जारी किया गया है. एक शख्स ने खुद को तहरीक-ए-तालिबान इंडिया संगठन का सदस्य बताते हुए कई न्यूज चैनल्स को धमकी भरा मेल किया है. उसने मेल पर लिखा है कि दिल्ली में जल्द बड़ा बम धमाका होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ यह जानकारी शेयर की है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि वे पता कर रहे हैं कि मेल किसने भेजा है. यूपी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में धमाके की चेतावनी दी गई है, लेकिन एनसीआर से सटे यूपी के इलाकों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि लोकल पुलिस ने सिक्योरिटी थ्रेट बताकर बीते दिन दुकान जल्दी बंद करा दी.

कश्मीर फाइल्स को लेकर भी जारी हुआ था अलर्ट

इससे पहले फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया था. तब दिल्ली के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने के लिए कहा गया था. अलर्ट में कहा गया था कि ऐसे इलाकों पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है, जहां मिक्स पॉपुलेशन की बड़ी संख्या है. इन इलाकों में पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे. कई इलाकों में थियेटर के आसपास पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. ऐसा करने के पीछे वजह नोएडा के जीआईपी मॉल में चल रहे फिल्म के शो रुकने के बाद हुए हंगामे को बताया गया था. लोगों ने इस घटना के पीछे साजिश होने का दावा किया था.
 
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुआ था IED ब्लास्ट

Advertisement

इससे पहले 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था. अदालत के कोर्ट नंबर 102 में तब अचानक विस्फोट हो गया था, जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीतु राज नियमित सुनवाई कर रहे थे. मामले की संवेदनशीलता, प्रकृति और महत्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उत्तरी रेंज और एसटीएफ को घटना की जांच सौंपी गई थी. बाद में पता चला था कि वकील से बदला लेने के लिए डीआरडीओ के साइंटिस्ट ने बम प्लांट किया था.

Advertisement
Advertisement