गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी और किसान नेता अखिल गोगोई से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने तैयारी पूरी कर ली है. पार्लियामेंट स्ट्रीट में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जंतर मंतर में भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा एसएसबी समेत अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियों को भीड़ से निपटने के लिए लगाया गया है. चार वाटर कैनन्स और गैस बॉक्स को भी तैनात किया गया है.
वहीं, जिग्नेश मेवाणी और किसान नेता अखिल गोगोई युवा हुंकार रैली और जनसभा के लिए जंतर मंतर पहुंच गए हैं. इससे पहले जब जिग्नेश मेवाणी पार्लियामेंट स्ट्रीट की जा रहे थे, तो उन्होंने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि इस देश में एक निर्वाचित प्रतिनिधि को अगर युवाओं के लिए रोजगार, सामाजिक न्याय और दलितों व अल्पसंख्यकों के लिए बोलने नहीं दिया जाएगा, तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा.
इसके अलावा मेवाणी के समर्थकों को पूर्वी दिल्ली के रानी गार्डन इलाके में रोकने की खबर है. राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित हुंकार रैली से पहले ही विवाद हो गया था. दिल्ली पुलिस ने एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर मेवाणी की रैली को मंजूरी नहीं दी है.
जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. जिग्नेश मेवाणी और अखिल गोगोई युवा हुंकार रैली और जनसभा से पहले अंबेडकर पार्क पहुंचे और वहां अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. मेवाणी का कहना है कि मोदी सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
मेवाणी ने कहा, 'भीम सेना के चंद्रशेखर को निशाना बनाया गया. संविधान के अंतर्गत हमारा संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा.' पार्लियामेंट स्ट्रीट पर मेवाणी के खिलाफ पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें मेवाणी पर भड़काऊ भाषण देने, नक्सलियों से संबंध और जातीय हिंसा करवाने के आरोप लगाए गए हैं.