फरीदाबाद सेन्ट्रल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड डालकर हरियाणा टूरिज्म के मेग्पाई से सटे सेक्टर- 16 की मार्केट में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया.
फरीदाबाद में जिस्म की मंडी चलाने वाले गिरोह में तीन दलाल पांच ग्राहक और आठ लड़किया हैं. सेक्टर-16 के आस-पास देह व्यापार करने वाले इन सौदागरों को पता भी नहीं लगा कि पुलिस ने उन पर जाल बिछा रखा है. पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया और इस रैकेट का पर्दाफाश किया.
सेंट्रल थाना के एसीपी पूनम ने कहा, 'हमने सूचना के आधार पर छपा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया है.' पुलिस के मुताबिक दलाल लड़कियों को गाड़ी मे बिठाकर लेकर आते और फिर ग्राहकों के साथ भेज देते थे. पकड़ी गई लड़कियों में 6 लड़कियां दिल्ली की है और दो दलाल फरीदाबाद की हैं. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद महिला का कहना है कि वह मजबूरी के चलते इस धंधे में आई है. हालाकि पकड़ी गयी लडकियों के बारे में पूछे गये सवाल पर वह बात टालती रही.
यह पहली बार नहीं है कि फरीदाबाद में इस तरह का सेक्स रैकेट पकड़ा गया हो, इससे पहले भी होटलों और गेस्ट हाउसों में छापे मारकर पुलिस ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन जिस्मफरोशी के धंधे को पुलिस लगाम नहीं लगा पा रहा है.