scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी नेता का दिल्ली पुलिस पर आरोप- मुझे कुचलकर मारने की साजिश हुई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के पार्टी प्रभारी दिलीप पांडे ने दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
दिलीप पांडे, 'आप' नेता
दिलीप पांडे, 'आप' नेता

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के पार्टी प्रभारी दिलीप पांडे ने दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि मंगलवार रात उन्हें दिल्ली पुलिस की एक बस से कुचलकर मारने की कोशिश की गई हालांकि उस दौरान किसी ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई.



थाने के पास की घटना

दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि उन्हें मारने की ये कोशिश राजेंद्र नगर थाने के पास तब की गई जब वे मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे. ये घटना रात 10.30 बजे की बताई जा रही है. दिलीप पांडे का कहना है कि जब वे आनंद पर्वत इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे तभी ये कोशिश की गई.

लिखित शिकायत दर्ज कराई
दिलीप पांडे ने इस बारे में राजेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दिलीप पांडे ने बताया कि इस दौरान किसी ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई. दिलीप पांडे का ये भी कहना है कि पुलिसवाले ड्राइवर को अपने साथ ले गए.

'आप'-दिल्ली पुलिस के बीच विवाद

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद लगातार जारी है. पहले केजरीवाल सरकार ने कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को साजिश बताया. फिर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और पार्टी के 21 विधायकों के खिलाफ मामले खोलकर फंसाने का अंदेशा है . हाल में दिल्ली CM केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में दिल्ली पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया तो फिर तनाव बढ़ गया. अब दिलीप पांडे का दिल्ली पुलिस पर मारने की साजिश का आरोप सामने आया है.

Advertisement
Advertisement