ग्रेटर कैलाश से कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है. पोलैंड की मॉडल ने एक मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर कॉस्टिंग काउच का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
कंपनी के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जम्मू कश्मीर गई है. दरसल, मॉडलिंग कंपनी ने पोलैंड की 17 साल की मॉडल को 2 महीने पहले मॉडलिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. यहां मॉडल को कंपनी की तरफ से ग्रेटर कैलाश में रहने के लिए फ्लैट भी दिया गया, लेकिन आरोप है कि मॉडलिंग कंपनी के मालिक ने असाइनमेंट के बदले मॉडल पर कॉस्टिंग काउच का दवाब बनाना शुरू कर दिया.
मॉडल का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ कई बार छेड़छाड़ भी की गई. मॉडलिंग कंपनी के मालिक की इन हरकतों से तंग आकर मॉडल ने पुलिस में शिकायत की.