scorecardresearch
 

Kejriwal-Kumar Vishwas controversy: बीजेपी सांसद की मांग, कुमार विश्वास के खुलासे पर केजरीवाल का हो नार्को टेस्ट

दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. दिल्ली भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आंतकी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कुमार विश्वास के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल का नार्को टेस्ट कराया जाना चााहिए. वर्मा ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल-कॉलेज खोले जाने के केजरीवाल के दावे पर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल पर कुमार विश्वास के बयान पर सियासी घमासान जारी
  • भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- केजरीवाल का नार्को टेस्ट होना चाहिए

दिल्ली भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुमार विशवास ने जो कहा, उस पर अरविंद केजरीवाल का नार्को टेस्ट होना चाहिए. कुमार ने जो कुछ बोला वो सवाल अरविंद से  करने चाहिए. दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को कुमार विश्वास के दिए गए बयान पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

प्रदर्शन में मौजूद दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वे शख्स हैं जो ममता बनर्जी हो, मुलायम सिंह हो या कोई और... वे सब के साथ खड़े हो जाते हैं, मंच साझा करते हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि कुमार विश्वास उन्हीं के साथी थे. इसी जंतर-मंतर पर उनके साथ आंदोलन करते थे. आज उनका मजाक बना रहे हैं, सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास की हर बात का जबाव देना चाहिए.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अगर वर्ल्ड क्लास के स्कूल खोले हैं तो एक नए स्कूल का एड्रेस बता दें, कॉलेज का एड्रेस दें. साथ ही पंजाब की जनता को ये भी बताएं कि किस विधायक का बेटा उस स्कूल या कॉलेज में पढ़ता है. वर्मा ने कहा कि खुद अरविंद केजरीवाल के बच्चे दिल्ली में नहीं पढ़ते हैं. 

Advertisement

वहीं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का जो मॉडल अरविंद केजरीवाल पंजाब में दिखा रहे हैं, दरअसल वह मॉडल कुछ और है. दिल्ली में घर-घर के बाहर शराब के ठेके खोल दिए गए. कोई नया स्कूल नहीं बनाया गया, कोई नया कॉलेज नहीं खोला है. सड़कें टूटी हैं, यमुना लगातार मैली होती जा रही है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा. वे पंजाब की जनता को दूसरी दिल्ली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement