दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों के लिए हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को शुक्रिया कहा है.
MCD ruled by BJP-Cong. Outsider AAP wins max seats in byelection. Thnx Delhi for reaffirming faith. Ab MCD election mein sabhi seat jeetni h
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 17, 2016
केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम पर हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन उपचुनावों में किसी तीसरी (आम आदमी पार्टी) को सबसे ज्यादा सीटें मिली है. उन्होंने दिल्लीवालों का पार्टी पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किया और नगर निगम चुनाव में सभी सीटें जीतने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: आप को पांच और कांग्रेस को 4 सीटें मिलीदिल्ली की जनता को जाता है श्रेय
आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा कि AAP ने 13 में से 5 सीटों पर कब्जा किया है. इसके बाद आप निगम में बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता को जाता है. निगम चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं, हालांकि हमारी उम्मीद जयादा सीटें जितने की थी. हम इसकी समीक्षा करेंगे. पांडे ने कहा कि अगले साल होने वाले निगम चुनाव में हम 272 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़े: एमसीडी उपचुनावों की 7 बड़ी बातें, जानें किसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा
माकन ने कड़ी मेहनत को जीत की वजह बताया
दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता में वापसी करने से उत्साहित कांग्रेस के सदस्य अजय माकन ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को जीता का श्रेय दिया. माकन ने ट्वीट किया कि 'हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और दिल्लीवासियों की अक्लमंदी, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पैसे और ताकत से जीत गई है.' दिग्विजय सिंह ने भी सभी पार्टी विजेताओं को शुभकामनाएं दी.
Immense hard work of our workers & wisdom of Delhites has won against money, muscle &administrative power of AAP & BJP! #CongressWinsDelhi
— Ajay Maken (@ajaymaken) May 17, 2016
दिल्ली पुलिस के पूर्व कमीश्नर बीएस बस्सी ने भी ट्वीट कर कहा है कि एमसीडी उपचुनावों से साफ दिखता है कि झूठ और साजिश से हमेशा लोगों को पागल नहीं बनाया जा सकता है.