scorecardresearch
 

MCD उपचुनाव नतीजों पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा 'थैंक्स दिल्ली'

केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम पर हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन उपचुनावों में किसी तीसरी (आम आदमी पार्टी) को सबसे ज्यादा सीटें उन्होंने दिल्लीवालों का पार्टी पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किय.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने नतीजों को आप की बड़ी जीत बताया
अरविंद केजरीवाल ने नतीजों को आप की बड़ी जीत बताया

Advertisement

दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों के लिए हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को शुक्रिया कहा है.

केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम पर हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन उपचुनावों में किसी तीसरी (आम आदमी पार्टी) को सबसे ज्यादा सीटें मिली है. उन्होंने दिल्लीवालों का पार्टी पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किया और नगर निगम चुनाव में सभी सीटें जीतने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: आप को पांच और कांग्रेस को 4 सीटें मिली

दिल्ली की जनता को जाता है श्रेय
आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा कि AAP ने 13 में से 5 सीटों पर कब्जा किया है. इसके बाद आप निगम में बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता को जाता है. निगम चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं, हालांकि हमारी उम्मीद जयादा सीटें जितने की थी. हम इसकी समीक्षा करेंगे. पांडे ने कहा कि अगले साल होने वाले निगम चुनाव में हम 272 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़े: एमसीडी उपचुनावों की 7 बड़ी बातें, जानें किसको हुआ सबसे ज्‍यादा फायदा

माकन ने कड़ी मेहनत को जीत की वजह बताया
दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता में वापसी करने से उत्साहित कांग्रेस के सदस्य अजय माकन ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को जीता का श्रेय दिया. माकन ने ट्वीट किया कि 'हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और दिल्लीवासियों की अक्लमंदी, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पैसे और ताकत से जीत गई है.' दिग्विजय सिंह ने भी सभी पार्टी विजेताओं को शुभकामनाएं दी.

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमीश्नर बीएस बस्सी ने भी ट्वीट कर कहा है कि एमसीडी उपचुनावों से साफ दिखता है कि झूठ और साजिश से हमेशा लोगों को पागल नहीं बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement