बीजेपी दफ्तर पर पत्थरबाजी के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और शाजिया इल्मी के बयान धारा 161 के तहत दर्ज किए गए हैं. पूछताछ और जांच में सहयोग के लिए दिल्ली पुलिस दोनों को मंदिर मार्ग थाने ले गई है. वहीं, आशुतोष ने ट्वीट कर बताया है कि वे अभी थाने के अंदर ही हैं और कुछ ही देर में उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
इससे पहले गुरुवार की दोपहर को पुलिस जब पार्टी के मॉडल टाउन स्थित पार्टी के दफ्तर पहुंची, तो AAP कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की आशंका से भारी हंगामा किया. बाद में पुलिस शाजिया को भी उनके घर से साथ ले गई. बुधवार को हुए हंगामे के बाद आशुतोष, शाजिया इल्मी और आनंद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस इन तीनों बड़े नेताओं को गिरफ्तार भी कर सकती है. वहीं मामले में नामजद हुए 14 कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई है.
दिल्ली पुलिस के साथ जाने से पहले जब शाजिया से पूछा गया कि क्या वह अग्रिम जमानत के लिए अप्लाई करेंगी, उन्होंने कहा, 'इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हम लोग आवाज उठाते हैं, हाथ नहीं. मुझे लगता है कि अगर हमारी ओर से कुछ हुआ है तो यह पहली बार हुआ है और आखिरी बार हुआ है.'
पुलिस के साथ जाने से पहले आशुतोष ने कहा कि वह कानून को मानने वाले देश के नागरिक हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह का शोर-शराबा और हंगामा यहां नहीं होना चाहिए. हम अहिंसावादी गांधीवादी हैं. पुलिस वाले भी देश के नागरिक हैं. कानून लागू करना इनका काम है. इनके साथ किसी भी तरह की बद्तमीजी नहीं होनी चाहिए. जो भी कार्यकर्ता ऐसा करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
आपको बता दें कि आशुतोष के खिलाफ एक गैर-जमानती धारा के तहत भी केस दर्ज किया गया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच हुए हंगामे पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. आयोग ने AAP को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. आयोग ने AAP से पूछा है कि चुनाव आचार संहिता लगे होने पर बिना बताए बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन क्यों किया गया? आयोग अगर AAP के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो पार्टी की मान्यता भी रद्द कर सकता है. आयोग ने इस हंगामे पर रिपोर्ट तैयार की है.
इससे पहले, बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे. दिलचस्प यह है कि आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर पत्थरबाजी के आरोप लगा रही हैं.
बीजेपी दफ्तर पर बुधवार को हुई झड़प के मामले में 'आप' नेता शाजिया इल्मी, आशुतोष और आनंद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने झड़प मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में दंगा, लोकसेवकों को अपनी ड्यूटी से रोकने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है.बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज दर्ज की है. झड़प में 28 लोग घायल हो गए थे. इनमें आम आदमी पार्टी के 13 कार्यकर्ता, भाजपा के 10 समर्थक, चार पुलिसकर्मी और एक मीडियाकर्मी शामिल हैं.
'आप' नेता अरविंद केजरीवाल मोदी के विकास के दावों की पड़ताल करने के लिए चार दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. केजरीवाल को बुधवार को उत्तरी गुजरात में राधनपुर पुलिस थाने ले जाया गया और आधे घंटे बाद छोड़ दिया गया. इस खबर के बाद 'आप' कार्यकर्ता दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसी तरह की झड़पें यूपी की राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद में भी हुईं.