
राष्ट्रीय राजधानी की हवा अब कुछ साफ हो गई है. दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. साथ ही धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है. दिल्ली में आज (बुधवार), 23 नवंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन आसमान साफ रहने के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. IMD के अनुसार, तेज हवाओं की मेहरबानी से एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. दिल्ली में अब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मध्यम कैटेगरी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार सुबह 11.30 बजे आनंद विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी और शादीपुर मौसम केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से नीचे दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 199 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. सुबह और शाम के समय आसमान में हल्की धुंध देखी जा सकती है जबकि कोहरे के कोई आसार नहीं हैं.