scorecardresearch
 

Delhi Pollution: बारिश से धुला प्रदूषण! तेज हवाओं से दिल्ली के AQI में सुधार

Delhi Air Pollution: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से तीन दिन तक दिन के वक्त तेज सतही हवाएं चलेंगी. जिसका असर हवा में सुधार के रूप में देखने को मिल रहा है. तापमान की बात करें तो इन दिनों दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा का स्तर कैसा है.

Advertisement
X
Delhi Pollution and AQI Latest Updates
Delhi Pollution and AQI Latest Updates

Delhi AQI: देश की राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद बादलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 31 जनवरी से तेज हवाएं ठंड बढ़ाएंगी लेकिन इससे प्रदूषण में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी (AQI) मध्यम स्तर पर पहुंच गया है. सर्द मौसम में हवा में इतना सुधार दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है, लेकिन इसकी वजह हवा की रफ्तार में तेजी है. वहीं, दिल्ली की सुबह की शुरुआत आज धुंध के साथ हुई. लंबे समय के बाद दिल्ली में आज कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही ठंड में बढ़त देखने को मिली.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से तीन दिन तक दिन के वक्त तेज सतही हवाएं चलेंगी. जिसका असर हवा में सुधार के रूप में देखने को मिल रहा है. आज सुबह 31 (जनवरी) करीब 8 बजे दिल्ली की औसत एक्यूआई 174 दर्ज किया गया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 113 तक मापा गया, जो 'संतोषजनक स्थिति के बेहद करीब है. 

तापमान की बात करें तो इन दिनों दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा का स्तर कैसा है.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 146 मध्यम
शादीपुर 226 खराब
द्वारका NSIT 200 मध्यम
डीटीयू 117 मध्यम
आईटीओ 264 खराब
सिरी फोर्ट 175 मध्यम
मंदिर मार्ग 139 मध्यम
आर के पुरम - -
पंजाबी बाग 224 खराब
लोधी रोड 139 मध्यम
नॉर्थ कैंपस 160 मध्यम
मथुरा रोड - -
पूसा 157 मध्यम
आईजीआई एयरपोर्ट 113 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम 167 मध्यम
नेहरू नगर 210 खराब
द्वारका सेक्टर-8 200 मध्यम
पटपड़गंज 199 मध्यम
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 150 मध्यम
अशोक विहार 177 मध्यम
जहांगीरपुरी 217 खराब
सोनिया विहार 184 मध्यम
रोहिणी 203 खराब
विवेक विहार 174 मध्यम
नजफगढ़ 115 मध्यम
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 170 मध्यम
नरेला 122 मध्यम
ओखला फेज-2 166 मध्यम
वजीरपुर 234 खराब
बवाना 165 मध्यम
अरबिंदो मार्ग 152 मध्यम
मुंडका 231 खराब
आनंद विहार 177 मध्यम
दिलशाद गार्डन 117 मध्यम
बुराड़ी 163 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली में एक हफ्ते के मौसम का हाल

दिल्ली में एक तरफ तीन दिन तक तेज हवाएं चलेंगी. 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 3 से 5 जनवरी के बीच इनसे राहत मिलेगी और आसमान साफ रहेगा. इन दिनों तापमान में थोड़ी बढ़त देखने को मिलेगी. तब न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Delhi weather update

दिल्ली में हर घंटे पता चलेगा कि कहां, किस वजह से प्रदूषण!

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 30 जनवरी को रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपरसाइट और मोबाइल (एक्यूएम) वैन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किया गया. इससे अब एक निश्चित समय पर प्रदूषण के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. सोमवार से रियल टाइम आधार पर प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने की शुरूआत हो गई है. ऐसा करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हमें रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी से हर घंटे पता चलेगा कि कहां, किस वजह से प्रदूषण है और अगले 3 दिन का घंटे के आधार पर फोरकास्ट भी पता चलेगा. इससे हमें किसी एरिया में वाहन, इंडस्ट्री और बायोमास बर्निंग की वजह से होने वाले प्रदूषण का पता चलेगा और उससे लड़ने में मदद मिलेगी.


Advertisement
Advertisement