scorecardresearch
 

Delhi AQI Today: जहरीली हवा से नहीं राहत, दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण से हालत 'गंभीर'

AQI Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की एयर क्वालिटी बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ता प्रदूषण का खतरा फिर से डराने लगा है. तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (AQI) बिगड़ती जा रही है. कई इलाकों का AQI आज भी 400 के पार यानी गंभीर कैटेगरी में है.

Advertisement
X
Delhi Air Quality Index and Pollution Updates
Delhi Air Quality Index and Pollution Updates

Delhi Pollution Today AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है. जबकि शहर के कई इलाकों का AQI बहुत खराब से अब गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI आज यानी 4 दिसंबरको 400 के पार है. वहीं, आने वाले दिनों में स्मॉग का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली के आसमान में आज (रविवार) सुबह के समय धुंध छाई है. वहीं, हवाओं की रफ्तार के सुस्त पड़ने से कोहरा भी देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का AQI (सुबह 8 बजे)

इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
आनंद विहार 427
अलीपुर 435
अशोक विहार 397
जहांगीरपुरी 443
IGI एयरपोर्ट 354
द्वारका सेक्टर 8 417
आईटीओ 431
नजफगढ़ 358
ओखला फेज 2 398
रोहिणी 451
शादीपुर 400
वजीरपुर 438

बहुत खराब और गंभीर कैटेगरी में दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डेटा की मानें तो बीती रात करीब 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर AQI 410 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 370 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

वहीं, मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज (रविवार), 4 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस ही बने रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement