देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला. देर शाम दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई जिसने प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन आज यानी 28 नवंबर की बात करें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. बता दें कि नई दिल्ली में मौसम का ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से देखने को मिला है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सोमवार रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में रात 10 बजे के करीब AQI 387 दर्ज किया गया. वहीं, शाम को चार बजे AQI 395 था और सुबह नौ बजे के करीब AQI 400 दर्ज किया गया था.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज क्या है हाल?
आज यानी 28 नंवबर की बात करें तो सुबह 7 बजे के करीब आईटीआई शाहदरा इलाके में AQI 339 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग इलाके में AQI 285 दर्ज किया गया. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम इलाके में AQI 273 दर्ज किया गया. जबकि आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इलाके में AQI 233 और नरेला इलाके में AQI 228 दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
नई दिल्ली में आज यानी 28 नवंबर को बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 29 नवंबर से नई दिल्ली में कोहरे का पूर्वानुमान है. बता दें, आने वाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.