आंखों में जलन, सांसों में घुटन, नजर और मंजर के बीच धुंध ही धुंध, ये आलम देश की राजधानी दिल्ली का है. जहां के आसमान को प्रदूषण की चादर ने ढंक लिया है. दिल्ली की हवा में घुला पॉल्यूशन अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी लोगों को परेशान कर रहीं हैं.
प्रदूषण की मार झेल रहे आनंद विहार के लोगों ने न्यूज एजेंसी से अपनी परेशानी को साझा की. वहां के लोगों ने कहा कि हमें स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सांस लेने और गले में संक्रमण के साथ आंखों में जलन ज्यादा हो रही है .
पॉल्यूशन की मार झेल रहे लोगों ने बताया अपना दर्द
आनंद विहार बस स्टैंड पर एक ऑटो-रिक्शा चालक ज़ावेद अली ने बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के कारण हो रही समस्या को साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरी आंखों में लगातार जलन होती रहती है और आंख अक्सर लाल हो जाती है. जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है और इस वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है.
वहीं इस समस्या पर सुप्रिया यादव ने इलाके में हवा के साथ दूषित पानी का भी जिक्र किया और कहा कि इससे उनके परिवार में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं. उन्होंने अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए कहा कि हम बोतलबंद पानी खरीदने में सक्षम नहीं हैं. दिल्ली में सिर्फ हवा ही नहीं, बल्कि प्रदूषित पानी की भी एक बड़ा मुद्दा है.
दरअसल सुप्रिया दो बच्चों की मां हैं और वो अपने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को पेट में समस्या है, जो कभी-कभी तो ठीक हो जाती है लेकिन अक्सर खराब ही रहती है. उन्होंने कहा कि मैंने कई डॉक्टरों से सलाह लिया है, लेकिन दवाओं से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
आनंद विहार ISBT के लोग भी प्रदूषण से परेशान हैं
यहीं हाल आनंद विहार के ISBT बस स्टैंड का भी है, यहां के लोगों को भी प्रदूषण की वजह से कई तरह की दिक्कते हो रही हैं. यहां काम करने वाले हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदूषण उनके काम को कैसे प्रभावित कर रहा है. सिंह ने कहा कि वो प्रतिदिन वहां 10 घंटे रहते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण ने हमारे लिए पूरे दिन यहां बैठना मुश्किल कर दिया है. हवा में हमेशा धूल और गंदगी रहती है, और इससे मेरी आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें जलन होने लगती है और मुझे खांसी भी आने लगती है.
AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया
दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे प्रदूषित इलाकों में से एक है. यहां हवा की गुणवत्ता AQI लगातार खतरानाक श्रेणी में रह रही है. शुक्रवार को, राष्ट्रीय राजधानी का AQI सुबह 8.30 बजे 389 था, जबकि आनंद विहार का AQI 419 था. ये इस बात का संकेत है कि आनंद विहार में प्रदूषण की स्थिति कितनी गंभीर है.