scorecardresearch
 

Delhi Pollution: रावण दहन से पहले बिगड़ी दिल्ली की हवा! कई इलाकों का AQI खराब

दिल्ली में मंगलवार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसमें कमी दर्ज की जा रही है. सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 227 दर्ज किया गया. आइए जानते हैं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज क्या है AQI.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास की हवा दिन-ब-दिन बद्तर होती जा है. त्योहारी सीजन में आतिशबाजी और ठंड बढ़ने से वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है लेकिन आज (24 अक्टूबर) दशहरा के दिन रावण दहन से पहले ही सुबह के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज दिनभर धुंध का पूर्वानुमान जताया है. 

Advertisement

दिल्ली में मंगलवार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया. हालांकि, दिन बढ़ने के साथ इसमें कमी दर्ज की जा रही है. सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 227 दर्ज किया गया. आइए जानते हैं, अलग-अलग इलाकों में आज क्या है AQI.

दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा! सुबह-सुबह आसमान में छाई धुंध, जानें AQI

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 202 खराब
आनंद विहार 263 खराब
अशोक विहार - -
आयानगर - -
बवाना 258 खराब
बुराड़ी 255 खराब
डीटीयू 160 मध्यम
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 219 खराब
द्वारका सेक्टर-8 232 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 218 खराब
दिलशाद गार्डन 208 खराब
आईटीओ - -
जहांगीरपुरी 260 खराब
जेएलएन स्टेडियम 205 खराब
लोधी रोड 173 मध्यम
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 224 खराब
मंदिर मार्ग 203 खराब
मुंडका 257 खराब
NSIT द्वारका 218 खराब
नजफगढ़ 212 खराब
नरेला 216 खराब
नेहरू नगर 258 खराब
मोती बाग - -
ओखला 219 खराब
पटपड़गंज 229 खराब
पंजाबी बाग 228 खराब
पूसा 315 बहुत खराब
आरके पुरम 277 खराब
रोहिणी 180 मध्यम
शादीपुर 295 खराब
सिरी फोर्ट 210 खराब
सोनिया विहार 248 खराब
अरबिंदो मार्ग 180 मध्यम
विवेक विहार 238 खराब
वजीरपुर 253 खराब
नॉर्थ कैंपस 245 खराब

दिल्ली के अधिकतर इलाकों में आज एक्यूआई खराब स्तर का बना हुआ है. वहीं, मौसम की बात की जाए तो आईएमडी ने अधिकतर इलाकों में आसमान साफ होने का अंदेशा जताया है. हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त की उम्मीद है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

अपने इलाके के मौसम और प्रदूषण का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज 2 लागू, लगती हैं ये पाबंदियां

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में GRAP स्टेज 2 की पाबंदियां लागू हैं. इसके तहत हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा. होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा. अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement