पूरी दिल्ली प्रदूषण से परेशान है. वहीं इसका सबसे बुरा असर उनके स्वास्थ्य पर हो रहा है, जिन्हें अपना पेट पालने के लिए घरों से बाहर निकलना ही पड़ता है. खासकर सफाईकर्मी जो दिनभर धूल मिट्टी से जूझते रहते हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं सफाई कर्मियों की जिनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए और उन्हें प्रदूषण से बचाने के लिए ईस्ट एमसीडी ने उन्हें मास्क बांटने शुरू किए हैं. ईस्ट एमसीडी ने उसके अंतर्गत काम करने वाले 16 हज़ार सफाई कर्मियों को दूषित वातावरण और वायु प्रदूषण से होने वाली सांस सम्बंधित बीमारियों से बचाने के लिए मास्क दिया है.
इसके साथ ही सभी सफाईकर्मियों को बताया गया है कि वो सफ़ाईकार्य करते वक़्त इन मास्क को ज़रूर पहने. इससे ना केवल ज़हरीली हवा लेने से बचेंगे बल्कि सफाईकार्य के दौरान इनकी सांसों के ज़रिए धूल के कण भी इनके शरीर मे जाने से रुकेंगे. आपको बता दें कि सफाई कर्मियों को मास्क पहले भी बांटे गए थे. निगम को लगातार जानकारी मिल रही थी कि सफाईकर्मी बिना मास्क पहने काम कर रहे हैं. जिसके बाद निगम अधिकारियों ने मास्क पहनने के फायदे गिनाए.
निगम के मुताबिक ईस्ट एमसीडी ने शाहदरा नार्थ जोन और शाहदरा साउथ जोन में तहत आने वाले 16 हज़ार सफाई कर्मियों को जिन्हें अब पर्यावरण सहायक बुलाया जाता है, उन सभी को मास्क बांटे गए हैं.