Air Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार बेहद खराब कैटेगरी में बनी हुई है. इन दिनों स्मॉग से सांस के बीमार मरीजों के लिए खतरा बढ़ रहा है. दिल्ली के आसमान में सुबह के वक्त स्मॉग और कोहरे की धुंध देखने को मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में अब इसमें और इजाफा हो सकता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी CPCB के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 दर्ज किया गया.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का AQI 406, आनंद विहार का 404, सोनिया विहार का 399, अलीपुर का AQI 375 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया था.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.
With the advent of winter as well as poor air quality, Delhi woke up to smog today. Visuals from Vijay Chowk, India Gate, Kartavya Path and Humayun Road.
Delhi's air quality stands in the 'Very Poor' category this morning with the AQI (Air Quality Index) being 332. pic.twitter.com/t79peMQq11— ANI (@ANI) December 3, 2022
आने वाले दिनों में और बढ़ेगा प्रदूषण!
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, मौसम और हवाएं इस समय देश की राजधानी का साथ नहीं दे रही हैं. अगले 6 दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा. दिल्ली में इन दिनों उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में अगले कुछ दिन तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान इस समय कम हो रहा है. कोहरा भी बढ़ रहा है इसकी वजह से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिल रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ठंड बढ़ने के साथ कोहरे और स्मॉग से हालात बिगड़ सकते हैं.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन यानी शुक्रवार को अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम यानी 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.